वा किफ हो तुम सब अपने असल काम से तभी इतने फुर्सतो में हो अब हासिल कुछ और करेंगे ऐसी सजाई हुई हसरतों में हो यहां तो ना मालूम ख्वाब का है कभी हासिल हो उस रुआब का है बस खाली से हाथ है और मसला ज़िन्दगी के हिसाब का है। उम्मीद दि…
वा किफ हो तुम सब अपने असल काम से तभी इतने फुर्सतो में हो अब हासिल कुछ और करेंगे ऐसी सजाई हुई हसरतों में हो यहां तो ना मालूम ख्वाब का है कभी हासिल हो उस रुआब का है बस खाली से हाथ है और मसला ज़िन्दगी के हिसाब का है। उम्मीद दि…
December ये दिसंबर के दिन भी कितने हसीन होते है रंगतों में भी एकदम मोहसिन होते है एकटक लगाए ताकते रहो इन्हे वक्त के मामले में ज़रा अजीब होते है दिखाते नहीं नज़ारे दूर तलक तक के बस कुछ दायरों में ही सिमटे हुए अजीज़ होते है सीमित …
दिन का क्या है वो तो बस एक राह है जिसमे चल जाने की दिखानी तो हम ही को कोई चाह है। चाहे कदम भर लो जुबान पर रख के वाह है नहीं तो एक ही विकल्प शेष है जिसका नाम आह है। दिन का क्या है वो तो बस एक राह है... हां कई रोशनियां भी है इ…
ये एक सवाल बड़ा खास है के सब दिल के खास दूर क्यों हो जाया करते है। जिनसे सबसे ज्यादा प्यार करो वहीं दूरियां क्यों बड़ा लिया करते है। लेकिन बहुत खुशनसीब होते है वो जिनके अपने उनके उम्र भर संग रहा करते है किसी भी गलती पे उनकी उनसे…
अ ब अक्सर मेरे ख्याल मुझसे नाराज हो जाया करते है कहने नहीं देते एक लफ्ज़ मुझको और ना जाने क्यों... मुझको एक भड़कती सी ज्वाला बना दिया करते है। ना बातें किसी से और ना ही कहीं मुलाकाते होती है फिर भी क्यों ये आग मन की अपनी पहचा…
हिंदी भाषा में rhymes बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान रखनी होती है जो इस प्रकार है:- 1. भाषा का अच्छे से ज्ञान :- हिंदी भाषा हो या कोई भी भाषा अगर उसकी rhymes बनानी है तो सबसे जरूरी बात है उसके शब्दो का अच्छे से ज्ञान …
ये आजकल का टाइम भी बड़ा अजीब है यार प्यार कि ही तरह वो अपना खास दोस्त भी लगता है रहता है सात समन्दर पार। और ऐसी दूरियों की कहानी शुरू होती है फ़ोन से कहा जाए तो किसी मनभावन सोशल मीडिया की टोन से। मिलते है दो अजनबी उस एक जगह पर नज…
अ ब तक की इतनी बातों में एक जरूरी बात का ज़िक्र तो अभी बाकी है इतनी जरूरी है वो की उसके बिना मेरी अब तक की बातें नाका़फी है। …
क भी कभी यूं लगता है कि ये लिखने से वास्ते काफी पहले ही पड़ गए होते तो आज जरा हम एक अलग ही मुकाम पर खड़े होते। खुद के हर एक ख्याल पर बस अपने ही शब्दो से लड़े होते। और तो और... जमाने के हर एक सवाल के सामने हाशिए के जैसे अड़े ह…
अक्सर कहीं चलते चलते मन में कई सवाल आते थे लेकिन कुछ देर तलक ठहरने के बाद संग में उनके जवाब भी आते थे। शायद मालूम था उन्हें भी के कहीं से कुछ पूछा नहीं जाएगा और मन की गहराइयों के सिवाय कहीं से कोई जवाब इसको नहीं आएगा। पर एक …
बचपन की कई अलग सी अठखेलियां हुआ करती है जिनकी महक आगे की जिंदगी में हर पल में छुआ करती है। गर बाकी रह जाए कोई खालिश सी उस अनमोल वक्त में तो हर पड़ाव में उसकी कमी बार बार झलका करती है। ऐसी ही कुछ खलिश लगा करतीं है मुझको अक्स…
ज ब हम इस दुनिया में कदम रखते है तब एकटक लगाए इस दुनिया के हर एक नज़ारे को तकते है। शुरुआत होती है इस जहां में हमारे पहले वास्तों की नए से होते है वो हर अंदाज़ में उन सीधे से दिखने वाले रास्तों की । हमारा कैसा कल होगा और कितना…
जो तुम नहीं होते हो तो जानती हूं मैं अपने इत्तेफाको को मुझसे मिलने भेज दिया करते हो न जो तुम नहीं होते हो तो ये मानती हूं मैं अपने नाम का पैगाम मुझ तक पहुंचा दिया करते हो न तब ही मन ही मन पहचान जाती हूं मैं इन हवाओं में भी अपनी…
कलम उठाई कुछ लिखना चाहा, उन बातों पे जिनमें शायद ही मैंने कभी दिखना चाहा। अकेले भी पड़े पर सबका साया भी था, गवांया तो बहुत कुछ पर पाया भी था। उस प्यार को जिसके जैसा दुनिया में, क्या आज तक कुछ बन पाया भी था। कुछ ख्बाहिशों को …
आज मन में विचारों का बहुत ही ज्यादा शोर है न जाने क्यों अपनी चीजों पे यूं किया मैंने इतना गौर है इतनी सब हलचलें न जाने कैसे संभालूं कोई यूं है भी नही पास जिसकी जिंदगी में कोई जगह लूं बस खुद में ही तलाशनी है एक सूकून की बारिशे…
पता है... खाली सा हो जाता है जब दिल का बहुत सा हिस्सा तो वो भी अपनी सांसों की रफ़्तार को तेज कर अपने खालीपन का एहसास करवाता है सहम सी जाती है हर इक लफ्ज़ की ख्बाहिश चाहकर भी पूरी नहीं होती इस दिल की कोई भी आजमाइश। क्या करें.. क…
नयी राह ख्बाव थे जो कभी हकीकत भी बने थे सादगी के माहौल में चार चांद भी सजे थे। जिन चीजों की चाह थी वो पूरी भी हुई थी उन सब अनछुई बातों की रोशनी एक वक्त में मुझको भी छुई थी। अलग ही समां रह…