वो जो हमारा हर दिन बनाती है

रात की कहानियों से हर खूबसूरत जगह घूमाती है

वो होती है मां...

जिनके इर्द गिर्द हमारी पूरी दुनिया समाती है।

ऐसी कुछ lines हम किसी खास दिन तो खूब सुनाते है

मगर हर रोज तो उनके बनाए हर खाने मे,

कोई नुस्ख निकाल के उनको चिढ़ाते है

वो जो आजमाए कुछ नया सा तो

अपने हर perspective से उनको confusion मे ले आते है।

लेकिन क्या उनको देखा है 

तुमको किसी उलझन में उलझाए 

किसी बड़ी सी problem मे ऐसी छोड़े जाए?

ऐसा तो गहरे ख्वाबों मे भी possible नही

हकीकत तो बहुत दूर की बात है।

तो समझो ना..उनको भी तो जरूरत है तुम्हारी

तुम्हारे हर पल के साथ से

देखना उनकी हर हस्ती कैसे मुस्कुरा रही।

तो उनको समय समय पर बिना किसी खास पल के भी

कुछ special सा करके दिखाओ ना 

ये जिंदगी तो बहुत छोटी है

इसके हर पल को उनकी मेहर की छाव तले

कुछ बेहतरीन यादों को बनाते हुए गुजार जाओ ना

वो जो हमारा हर दिन बनाती है

उनका भी हर लम्हा खूबसूरत बना जाओ ना। 


©Shivangi

#wordsplay




0 Comments